लाभार्थियों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पीपीई किट का वितरण

 लाभार्थियों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पीपीई किट का वितरण

गाजीपुर। वंचित वर्गो के लिए आउटरीच कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण पोर्टल का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम , राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण वितरण एवं नमस्ते योजना के स्वीपर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पीपीई किट का वितरण किया गया। कलेक्ट्रट सभागार में सासंद राज्य सभा डा0 संगीता बलवन्त, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सिंहासन, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला अग्रणी प्रबन्धक एवं लाभार्थियों की उपस्थिति में सीधा प्रसारण देखा । प्रधानमंत्री द्वारा  (पीएम-सूरज) पोर्टल के शुभारंभ करने पर कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचे. यही प्रधानमंत्री की सोच है। कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर में नमस्ते योजना के तहत 16 स्वीपर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पीपीई किट का वितरण किया गया। यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा योजना के अन्तर्गत 17 लाभार्थियों, सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा योजना के तहत 14 लाभार्थियों तथा बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा योजना के तहत 35 लाभार्थियों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र दिया गया।

You cannot copy content of this page