एंटी करप्शन टीम ने आरक्षी को घूस लेते पकड़ा

 एंटी करप्शन टीम ने आरक्षी को घूस लेते पकड़ा

सैदपुर (गाजीपुर)। एंटी करप्शन वाराणसी यूनिट की टीम ने मंगलवार को सैदपुर कोतवाली का एक कांस्टेबल को घूस लेते समय रंगेहाथ धर दबोचा। टीम लिखा पढ़ी कर वाराणसी लेकर चली गई। इस घटना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मची रही। धुआर्जुन के रसूलपुर गांव निवासी डा.ओमप्रकाश राजभर पुत्र नसीब राजभर गांव में ही क्लिनिक चलाते हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि उनका पड़ोसी मालती देवी से मकान में छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा था। ओमप्रकाश का आरोप है कि विवाद हल कराने के नाम पर कोतवाली के सैदपुर के चौकी भीतरी पर नियुक्त है विवेक यादव । कांस्टेबल विवेक यादव ने उनसे दस हजार रूपये की मांग की। जिसके बाद ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन वाराणसी की टीम से शिकायत की। वाराणसी यूनिट की टीम के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित हुई और उसने जाल बिछाया। ओमप्रकाश को केमिकल लगे हुए दस हजार रूपए दिए। ओमप्रकाश पैसा देने के लिए सिपाही को धुआर्जुन स्थित यूनियन बैंक के पास बुलाया। वहां जैसे ही उसने कांस्टेबल को नोट दिए तो एसीबी की टीम उसे दबोच ली और उसका हाथ धुलाया तो वो लाल हो गए। इसके बाद कांस्टेबल को लेकर थाने ले आयी। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे वाराणसी ले गई। इस कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। टीम में निरीक्षक नीरज सिंह, राकेश बहादुर सिंह, हेकां. अश्वनी कुमार पांडेय, शैलेंद्र राय, विशाल उपाध्याय, सुमित भारती, विनोद कुमार, कां. आशीष शुक्ला, अजय यादव, मिथिलेश यादव, चंदन उपाध्याय, विनय कुमार आदि रहे।

You cannot copy content of this page