एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सादात(गाजीपुर)। 89 बटालियन बीएचयू वाराणसी के कमांडिग आफिसर कर्नल पीके सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को नगर स्थित समता पीजी कॉलेज और बापू इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर घर लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान का महत्व समझाया। इसी कड़ी में श्रीमहंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज के कैडेटों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। एनसीसी 89 बटालियन से सम्बद्ध श्रीमहंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज सादात के एनसीसी कैडेटों की जागरूकता रैली को प्रिंसपल राजेश सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैप्टन सर्वेश सिंह यादव, प्रवक्ता संतोष यादव, राजेश यादव, सत्येन्द्र यादव आदि ने स्वच्छता का महत्व और इससे होने वाले लाभ को गिनाते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील किया। कैडेट्स उत्तरी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए स्टेशन चौराहे पर पहुंचकर नारा और स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया। हर नागरिक का एक सपना, स्वच्छ बने भारत अपना तथा स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान, जैसे नारे लगाए गए। वहीं समता पीजी कॉलेज के लेफ्टिनेंट डा. अशोक कुशवाहा और बापू इंटर कॉलेज के केयर टेकर शुभम सिंह के नेतृत्व में कैडेटों ने हरदिया बस्ती और रेलवे स्टेशन के निकट घर घर जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान खुशी यादव, जागृति, अन्नू , महिमा, लक्ष्मण कुशवाहा, प्रिंस राजभर आदि कैडेट्स उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page