पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी

 पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ब्लाक क्षेत्र के मेदिनीपुर‌ पंचायत भवन‌ का बृहस्पतिवार रात ताला तोड कर चोर करीब डेढ लाख की कीमत का एक कम्प्यूटर ,मानिटर,सीपीयू,एक यूपीएस, वायोमैट्रिक मशीन तथा जरुरी अभिलेख के साथ ही डीबीआर भी उठा ले गये। इसकी जानकारी सुबह होते ही ग्रामीणो की भीड लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना‌ ग्राम प्रधान रीता देवी,सचिव विनीत राय के साथ ही  पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पंचायत भवन पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। इस मामले में चोरी की सूचना ग्राम प्रधान व सचिव थाने पर दिये। पुलिस छानबीन में जुट गई । ग्राम प्रधान रीता देवी ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण बीते करीब दस वर्ष पहले कराया गया था,। शासन के निर्देश पर पंचायत भवन को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित करने के लिए दो साल पहले लाखों की लागत से सीसीटीवी कैमरा, वायो मैट्रिक,कम्प्यूटर,आदि लगाया गया था। उन्होने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई जब वह घूमते हुए पंचायत भवन से होकर जा रहे ग्रामीणों ने दिया कि पंचायत भवन का ताला टूटा है। शक होने पर जब वह अंदर गई तो पूरा सामान गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने  तत्काल पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इसके कुछ दिन पहले भी चोरी हो चुकी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है,जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। बीडीओ कौस्तूभ पाठक ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है,जिसकी छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है।

You cannot copy content of this page