जितेंद्र हत्याकांड के मामले में तीन गिरफ्तार

 जितेंद्र हत्याकांड के मामले में तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सकरताली गांव के पास दो दिन पूर्व हुए जितेंद्र राम की हत्या के मामले में मंगलवार को महराजगंज तिराहे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गड़ासा, मृतक का मोबाइल व बाइक बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि 25 फरवरी को सकरताली गांव के पास रजागंज निवासी जितेंद्र राम का शव मिला था। देखने से लगा कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी थी। उसके सिर में गंभीर चोट थी। पुलिस अधीक्षक इसका खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को निर्देश दिये। इस मामले में जितेंद्र राम का भाई महेंद्र राम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि जितेंद्र की हत्या करने वाले आरोपी महराजगंज तिराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही खड़े तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर धर दबोचा। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपना नाम रजागंज निवासी राहुल कुमार , वयेपुर देवकली निवासी सुनील कुमार तथा अम्बिका उर्फ बोस बिन्द बताया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर बकराबाद गांव के पास खेत में छिपाकर रखा आलाकत्ल गड़ासा, तीन मोबाइल, दो बाइक बरामद किया।
–इनसेट–
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक जितेन्द्र राम रिश्ते में चाचा लगते है। आये दिन मुझे व मेरे पिता को गाली व धमकाता रहता था। जिससे परेशान होकर अपने पिता के मौसी का लडका सुनील कुमार मिलकर जितेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिये बात हुई। जितेन्द्र के माध्यम से अम्बिका उर्फ बोस बिन्द से भी बात हुई। उसकी हत्या के लिए दस हजार रुपया जितेन्द्र राम को शराब पिलाने के लिए तय हुआ। योजना के मुताबिक जितेन्द्र को 24.फरवरी को ग्राम पीथापुर में देशी शराब के ठेके पर शराब पिलाया गया । शराब पीने के बाद राहुल कुमार अपनी बाइक पर जितेन्द्र एवं अम्बिका उर्फ बोस को बैठाकर तथा सुनील कुमार अपनी बाइक से घुमाते हुए बबेडी ग्राम के ले जाकर राहुल कुमार ने गडासे से जितेन्द्र के सिर पर कई वार किया। सुनील राम तथा अम्बिका उर्फ बोस वार के दौरान जितेंद्र को पकडे थे । हत्या करने के पश्चात शव को नीचे खेत मे ढकेल दिये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अम्बिका उर्फ बोस बिन्द पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है ।

You cannot copy content of this page