हरी झंडी दिखाकर जल जीवन मिशन वाहन किया रवाना

 हरी झंडी दिखाकर जल जीवन मिशन वाहन किया रवाना

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक परिसर में सोमवार को राज्य पेयजल एवं जलजीवन मिशन की वाहन टीम को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना एवं एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए गांव-गांव ओवरहेड टंकी के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों का आवाह्न किया कि ग्रामीण इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मोबाईल टीम गांवों में पहुंचकर , जल जांच, प्रोजेक्ट के माध्यम से शुद्ध पेयजल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रदर्शनी के माध्यम पानी में अनावश्यक मेटेरियल की जानकारी के तहत पंपलेट बांटकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जलजीवन मिशन को सफल बनाने में सहयोग कर शुद्ध पेयजल का लाभ उठाएं। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुनील तिवारी ,शिवम तिवारी, श्याम जी शुक्ला,आईएस बी राजेंद्र कुमार, एडीओ सह0 कन्हैया लाल मौर्य, एडीओ पंचायत सूर्यभान राय, हरिशंकर प्रधान, सचिव शोभनाथ शुक्ला, ज्ञानेंद्र यादव, पिंन्टू कुमार सरोज, राजकुमार यादव,महताब आलम, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page