मुहम्मदाबाद सीएचसी अधीक्षक डा आशीष राय सम्मानित

 मुहम्मदाबाद सीएचसी अधीक्षक डा आशीष राय सम्मानित

गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति  की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, दवा एव ड्राप बैक की सुविधा, ओपीडी एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिये। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड समस्त अधीक्षक एवं एमओवाईसी को अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया । समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे, ओपीडी का संचालन तथा नियमित रूप से सीएचओ एवं एनएम की उपस्थिति का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान मुहम्मदाबाद सीएचसी के समस्त स्टाफ को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में उन्होने 108 एम्बुलेंस को निर्देश दिया कि निर्धारित समय से अधिक समय न ले। समस्त सीएचसी, पीएचसी पर सीसी टीवी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया। उन्होने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षको को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। उन्होने ई-कवच,  जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन,एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होने कहा कि जो भी शासन की योजनाएं संचालित है उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे। बैठक में, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एन एच एम), परियोजना निदेशक,  समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page