सोनवल रेल लाइन का पांच मार्च तक पूरा कर लें कार्यःअशोक कुमार

 सोनवल रेल लाइन का पांच मार्च तक पूरा कर लें कार्यःअशोक कुमार

रेवतीपुर(गाजीपुर)। सोनवल से गाजीपुर घाट तक दो सौ करोड़ की लागत से बन रही सात किमी लंम्बी नई रेल लाइन पर ट्रेन संचालन से पहले नान इंटरलॉकिंग ( एनआई) कार्य बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। रेलवे की ओर से इसके लिए सीईजी( मुख्य इंजिनियर सामान्य )गोरखपुर एनईआर अशोक कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक टीम गठित की गई है।रेलवे के ओर से गठित टीम ने घाट स्टेशन की‌ ओर से आज बृहस्पतिवार को इस नये रेल रूट का निरीक्षण मोटो ट्राली से शुरू किया,जो जगह जगह रूक सभी प्वाइंटो का निरीक्षण किया।मालूम हो कि इस नये रेल रूट पर ट्रेनों के संचालन की कोशिश अब अंतिम दौर में है। ट्रैक बिछाने एवं अन्य कार्य पूरा करने के बाद महकमें की ओर से घाट स्थित यार्ड से एन आई यानि इस नये रेल रूट का अंतिम निरीक्षण शुरू कर दिया।यह काम पांच मार्च तक पूरा कर लिया जाना है। महकमें के अनुसार इस नये रूट का फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में लोड टेस्टिंग व डीजल एवं इलेक्ट्रिक रन ट्रायल प्रस्तावित है, इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त छह मार्च को इस नये लाइन का खुद निरीक्षण करेगें। इसके बाद सबकुछ ठीक पाए जाने पर इस रूट पर ट्रेन संचालन की अपनी हरी झंडी देगें।सीईजी गोरखपुर एनईआर अशोक कुमार ने बताया कि यह एनआई का काम तीन चरणों में किया जाना है।जिसका यह अंतिम व फाइनल चरण है।जिसमें प्री एन आई बारह दिन व एन आई तीन दिन तक चलेगा। इसके लिए हर रोज करीब साढे चार घंटे का ब्लाक लिया जाना प्रस्तावित है।बताया कि इसके पूरा होने के बाद छह मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस रूट पर ट्रेन संचालन की हरी झंडी मिल सकती है।इस अवसर पर आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा, सीनियर डीईएन टू सत्यम कुमार,पीडी जीवेश ठाकुर,एजीएम आशुतोष शुक्ला, जीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, पीडब्लूआई निशांत सिंह,गौतम सरकार ,रिद्धिमान‌ आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page