मिर्चा ने धानापुर को हरा कप पर कब्जा

 मिर्चा ने धानापुर को हरा कप पर कब्जा

रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल इंटर कालेज के खेल मैदान पर आजाद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में 53वीं अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। जिसमें मिर्चा ने धानापुर को 5-2 से शिकस्त देकर कप जीत लिया।मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत ने विजेता व उपविजेता टीमों को कप‌ देकर पुरस्कृत किया। मुकाबलें में मैन आफ द मैंच का पुरस्कार विजेता मिर्चा टीम के कामरान, जबकि मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार उपविजेता धानापुर के अयान को मिला। मुकाबले के शुरूआत से ही दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचकारी मुकाबला देखने को‌ मिला, मध्यान्तर से पहले मिर्चा के खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1-0 से बढत दिला दी।इसके उपरांत धानापुर के खिलाड़ी ने टीम की ओर से गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।इसी बीच मध्यान्तर से पहले मिर्चा के खिलाड़ी एक और गोल दाग कर टीम को 2-1 की बढत दिला दी जो मध्यान्तर होने तक बरकरार रहा।इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले के कुछ ही देर के बाद ही धानापुर के खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी पर लाकर खडा किया। इसके तुरंत बाद ही मिर्चा के खिलाड़ी ने एक और गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया,मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले मिर्चा के खिलाड़ी ने लगातार दो गोल कर टीम को 5-2 की मजबूत व निर्णायक बढत दिला दी। मैंच समाप्त होने तक स्कोर बरकरार रख मिर्चा ने फाइनल मैच जीत लिया। संगीता बलवंत ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है,उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने अच्छा खेला जो बधाई के पात्र है। इस अवसर पर प्रफुल्ल चंद्र राय,आशुतोष राय,शिब्बू,आदित्य नारायण राय,किरन सिंह, रामनरेश कुश्वाहा, ओपी राय,अभिनव सिंह, दुर्गा राय,मेठ बिन्द आदि मौजूद रहे। मुकाबले में निर्णायक बृजेश मिश्रा जबकि उद्घोषक की भूमिका सुरेन्द्र नाथ राय ने निभाई।

You cannot copy content of this page