आरएस कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों की विदाई

 आरएस कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों की विदाई

बाराचवर(गाजीपुर)। आरएस कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर सभागार में शनिवार को 10वीं और 12वीं के निवर्तमान कक्षाओं के लिए विदाई समारोह कक्षा 9वीं और कक्षा11वीं छात्र-छात्राओं ने किया। मेजबान काजल तिवारी और सिधू विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम खुशी के क्षणों की एक श्रृंखला के साथ शुरू हुआ। कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक फोटो सत्र शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने विदाई केक काटते हुए पुरानी यादों को कैद किया और विभिन्न मीठे व्यंजनो का लुफ्त लिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक विविध कार्यक्रम था। जिसमें चिट फंड, मिमिक्री, नृत्य प्रदर्शन और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम शामिल थे। जिसमें इस बार कक्षा 10 के छात्रों के साथ-साथ स्कूल के प्रबंधक यशवंत सिंह, प्रधानाचार्य अर्जुन रामपाल, समन्वयक अरुण शर्मा और समर्पित शिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने कहा कि सही समर्थन के साथ, वे भारत को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे और विभिन्न क्षेत्रों में देश को सम्मान दिलाएंगे। तथा अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे।आगे उन्होंने कहा की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र को एक दो बार बारिकी से पढ़ना चाहिए तथा सबसे पहले जो प्रश्न आ रहा है उसको हल करना चाहिए तथा कठिन प्रश्नो को बाद में हल करना चाहिए तथा परीक्षा पूरे मनोयोग से देना है तथा अच्छे अंकों के साथ परीक्षा को पास करना है।यह समारोह स्कूल समुदाय पर स्थायी प्रभाव छोड़ते हुए एक शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ।

You cannot copy content of this page