नई रेल लाइ‌न पर मार्च में दौड़ेगी ट्रेन

 नई रेल लाइ‌न पर मार्च में दौड़ेगी ट्रेन

रेवतीपुर(गाजीपुर)। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा 17 फरवरी को दूसरे चरण की सोनवल से घाट जाने वाली करीब दो सौ करोड़ की लागत से बन रहा सात किमी लंम्बी नई रेल लाइ‌न के निरीक्षण के सिलसिले में धमक पडे। सबसे पहले सीपीएम घाट निर्माणाधीन स्टेशन पहुंचे। उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को सख्त हिदायत दिया कि फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में नई लाइन का ट्रायल व लोड टेस्टिंग के साथ ही एनआई हो सकता है,जबकि अगले महीनें छह मार्च को इस नई रेल का रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेगें,जिसके बाद पीएम‌ इसका उद्घाटन करेगें। इसके बाद सीपीएम मोटो ट्राली से नई रेल लाइन का विभिन्न जगहों का निरीक्षण करते हुए सोनवल पहुंचे। उन्होने कहा कि किसी स्तर पर कोताही न बरती जाए।जो भी काम शेष बचे है उसे फरवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। मालूम हो कि‌ पहले चरण की सोनवल से सिटी तक करीब 9.600 किमी लंम्बी नई रेल लाइन का पिछले साल ही सीआरएस,सहित अन्य टेंटिंग पूरी हो चुकी है।जिस तरह से अधिकारियों के दौरे तेज हो गये है,उससे लगता है कि अब बहुत जल्द दोनों नई लाइनों का एक साथ मार्च में प्रधानमंत्री उद्घाटन कर सकते है।सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि सीआरएस होने के बाद यह नया रूट ट्रेन संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।बताया कि परियोजना का उद्घाटन मार्च में ही पीएम कर सकते,फिलहाल अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं है।इस अवसर पर आरवीएनएल के एजीएम आशुतोष शुक्ला,जीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, पीडी जीवेश ठाकुर,रितेश,अजय राय,आरके सिंह, पीके सिंह, रिद्धिमान,गौतम सरकार,तपन,मनोज आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page