अपराध

मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों को मनबढ़ों ने पीटा, पांच घायल

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सब्बलपुर गांव के पास 16 फरवरी की रात मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे युवकों को पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मनबढ़ युवकों ने चाकू व डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया । मारपीट में दो भाई सहित पांच युवकों को चोटें आयी है। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में देवा बैरनपुर निवासी रमाकांत तिवारी कोतवाली में पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये हैं। बताया जाता है कि देवा बैरनपुर गांव में सरस्वती पूजा के बाद युवक नाचते गाते मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने गंगा घाट जा रहा थे। अभी वह सब्बलपुर के पास पहुंचे ही थे कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मनबढ़ युवक डंडे व चाकू, नूकीले पेचकश लेकर युवकों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटने लगे। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी। गांव के लोग वहां पहुंच गये और बीच बचाव करने लगे। ग्रामीणों के आने पर युवक वहां से भाग निकले। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पिटाई से रमाकांत तिवारी के पुत्र राज कुमार तिवारी (30) तथा राजन तिवारी (23) ,प्रेरित राय (30) तथा गौरव राय (21) व दीपक गुप्ता (23), गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी लोगों ने देवा बैरनपुर गांव के लोगों को दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग भी वहां पहुंच गये। सभी घायलों को तत्काल नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डा, रवि रंजन और फार्मासिस्ट सुनील भास्कर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए सभी को रेफर कर दिये। इस संबंध में रमाकांत तिवारी ने कोतवाली में सब्बलपुर निवासी रोहित यादव, विपिन यादव, मतसा गांव निवासी रितेश राय, पाहसैयदराजा निवासी ध्रुव तिवारी , बेटाबर निवासी मोहम्मद इमरान तथा पांच -छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिये हैं।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। कुछ माह पहले में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। रमाकांत तिवारी की तहरीर पर पांच नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

samvadkhabar

Recent Posts

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

20 hours ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

20 hours ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

20 hours ago

मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज के सावित्रीबाई फुले सभागार में मतदाता जागरूकता युवा महोत्सव एवं…

20 hours ago

खाली पात्रों में जमा पानी हर हफ्ते करें खाली

गाजीपुर । सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गोष्ठी में सीएमओ…

20 hours ago

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

3 days ago