अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

 अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

गाजीपुर। जल निगम संघर्ष समिति, जिला इकाई वाराणसी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, पेंशनर संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ अपने पांच सूत्रीय मांग को लेकर कार्यालय मुख्य अभियंता वाराणसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त करते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि शासन द्वारा अभी तक सातवां वेतनमान लागू नही किया गया है, वहां पर छठवें वेतनमान के अन्तर्गत 230%मंहगाई भत्ता राज्य कर्मचारी को स्वीकृत किया गया है, किन्तु जल निगम नगरीय में अभी तक 189 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 196 कम दिया जा रहा है। मंहगाई की मार सभी के लिए समान है। अतः दोनों निगमों में मंहगाई भत्ता/राहत 230 प्रतिशत किया जाय। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अभी तक छठवें वेतन के अवषेष का भुगतान जिसके लिए शासन द्वारा भी जल निगम को एक वर्ष पूर्व ही धन उपलब्ध करा दिया गया था, के बावजूद अभी तक भुगतान नही किया जा रहा है। जल निगम नगरीय में अभी भी वेतन/पेंशन का भुगतान सितम्बर तक किया गया है। अतः वेतन/पेंशन के माह के बैकलाग को समाप्त करते हुए दोनों निगमों में वेतन/पेंशन का नियमित भुगतान प्रतिमाह समय पर सुनिश्चितत करते हुए पावर कार्पोरेषन की भांति पेंशन कोषागार (ट्रेजरी) से सम्बद्ध किया जाय।जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) में सातवां वेतनमान सम्बन्धी को जल निगम पर लागू किया जाय।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जयशंकर दुबे ,अशोक पांडेय, जय शंकर सिंह, विक्की कश्यप, स्वामी नाथ, डीएस यादव, आनंद अग्रवाल, बलराम प्रसाद, क्षेत्रीय मंत्री प्रेमदास एवं सचिव जयदीप जायसवाल, देवेन्द्र कुमार मौर्य, सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा ,प्रदीप कुमार चैहान, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, कन्हैया लाल गुप्ता, दधिबल सिंह यादव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन प्रेमदास तथा अध्यक्षता घनश्याम सिंह किये।

You cannot copy content of this page