अपराध

अमलधारी हत्याकांड में महिला सहित तीन गिरफ्तार

नंदगंज(गाजीपुर) पुलिस ने 31 जनवरी को सपा नेता अमलधारी यादव की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मंगलवार को फोरलेन धामूपुर हाईवे कट से एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस उनके कब्जे से दो तमंचा व पांच कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद किया है।
मालूम हो कि 31 जनवरी को अतरसुआ गांव निवासी सपा नेता अमलधारी यादव की हाइवे पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस संबंध में नंदगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के दिन सपा कार्यकर्ताओं ने हमलवारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया था। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे थे। उन्होने गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा पुलिस कर्नियो के साथ धामूपुर हाईवे कट के पास से स्कार्पिय सवार एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो तमंचा व पांच कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियो में सिहोरी निवासी विशाल पासी की पत्नी विमला देवी, भुड़कुड़ा के झोटना नावासी पंकड सिंह उर्फ राजू तथा सिहोरी निवासी अमरजीत पासी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि हत्याकांड का नामजद आरोपी विशाल पासी के जेल में रहने के दौरान अमरजीत पासी व पंकज सिंह भी जेल में एक ही बैरक में निरूद्ध थे, जहाँ विशाल पासी अभियुक्तगण की जेल से छुड़ाने व अन्य आर्थिक मदद की थी। इसलिए अभियुक्तगण विशाल पासी का एहसानमन्द समझते थे। उसके लिये वह कुछ भी करने के लिए तैयार थे । विशाल पासी मृतक अमलधारी यादव को अपने ग्राम प्रधानी के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा मानता था। इसलिये वह किसी भी तरह से उसे रास्ते से हटाना चाहता था। इसके लिए पूर्व में ही योजना बनायी थी । योजना के मुताबिक विशाल पासी अपने लड़को तथा साथी पंकज सिंह व अमरजीत पासी तथा सिहोरी निवासी विनय राय उर्फ भोलू के साथ मिलकर गाजीपुर से अतरसुआ जा रहे बाइक सवार अमलधारी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी अंकित सिंह,आरक्षी सन्तोष कुमार मौर्य,आरक्षी सोनू कुमार,आरक्षी राजेश कुमार तथा महिला आरक्षी ऋचा श्रीवास्तव शामिल रहीं।

samvadkhabar

Recent Posts

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

18 hours ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

18 hours ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

19 hours ago

मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज के सावित्रीबाई फुले सभागार में मतदाता जागरूकता युवा महोत्सव एवं…

19 hours ago

खाली पात्रों में जमा पानी हर हफ्ते करें खाली

गाजीपुर । सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गोष्ठी में सीएमओ…

19 hours ago

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

3 days ago