गाजीपुर

बदलते भारत का यह स्वरूप है कि बेटियां हर क्षेत्र में हिस्सा ले रही हैंः सांसद

बाराचवर (गाजीपुर)। डॉ० राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आध्यात्मपुरम ढ़ोटारी में आयोजित राज्य स्तरीय 47 वीं जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का तीन दिवसीय फाइनल मैच वाराणसी व मिर्जापुर के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी ने 32-28 के अंतर से मिर्जापुर को शिकश्त देकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त रहे। उन्होंने ने कहा कि बदलते भारत का यह स्वरूप है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। देश में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल का मैदान भी सबल और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। जब एक खिलाड़ी सफल होता है तो उसे हमारा समाज और राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होता है। आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। यही बेटियां कल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर राष्ट्र का नाम रोशन करने का काम करेंगे।उन्होंने डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम ढ़ोटारी बाराचवर में अपने निधि से प०दीनदयाल के नाम से सभागार व मिनि स्टेडियम बनाने की घोषणा किये। इसके पूर्व क्वार्टर फाइनल आजमगढ़ और वाराणसी तथा तथा अलीगढ़ व मिर्जापुर के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी व मिर्जापुर की टीम विजय रही। फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में वाराणसी ने मिर्जापुर को शिकश्त देकर फाइनल मैच जीत लिया। डॉक्टर सानंद सिंह ने कहा कि जनपद के इस सुदूर इलाके में जिला कबड्डी संघ द्वारा इस तरह के मैच का कराया जाना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे ग्रामीण अंचल के बेटियों में भी आगे बढ़ने का उत्साह और विश्वास जागेगा। विजेता तथा उप विजेता टीम को खेल के आयोजक डा०सानन्द सिंह ने ट्राफी प्रदान किया। प्रथम विजेता को नगद 15 हजार व द्बितीय विजेता को 11 हजार रूपये दिये।इस मौके पर प्राचार्य डॉ विजेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, कृपा शंकर सिंह, हिमांशु राय, नथुनी सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, डॉ रामचंद्र दुबे, मुरली देव सिंह, सासंद प्रतिनिधि अमन सिंह, विश्राम यादव, राजेश कुमार सिंह ,कृष्णानन्द राय,अमित रघुवंशी,काऊंसलर दिग्विजय उपाध्याय,राजेश सिंह,टुनटुन सिंह,देवा सिंह,अभिलाष सिंह,यशपाल सिंह,अरविन्द सिंह,विक्रम राजभर,अशोक सिंह, मोहम्मद अकरम आदि रहे।

samvadkhabar

Recent Posts

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

20 hours ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

20 hours ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

20 hours ago

मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज के सावित्रीबाई फुले सभागार में मतदाता जागरूकता युवा महोत्सव एवं…

20 hours ago

खाली पात्रों में जमा पानी हर हफ्ते करें खाली

गाजीपुर । सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गोष्ठी में सीएमओ…

20 hours ago

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

3 days ago