उत्तर प्रदेश

तकनीकी विकास से ही डिजिटल भारत का सपना पूर्ण होगाःपीयूष राय

भांवरकोल(गाजीपुर)।खरडीहा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को तकनीकी से समृद्धि करने के लिए शासन से उपलब्ध कराए गए 222 स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि भाजपा नेता पीयूष राय तथा नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया की उपस्थिति में महाविद्यालय के बृज मंगल राय सभागर में किया गया। पीयूष राय ने कहा कि आज के सार्वभौमिक गाँव की परिकल्पना में तकनीकी से सशक्त युवा ही सश्क्त ,समृद्धि और शिक्षित भारत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।बिना तकनीकी ज्ञान के आज का युवा अपूर्ण है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या आर्थिक व सामाजिक जीवन की गतिविधि हो। नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने कहा कि आज के दौर में तकनीकी ज्ञान और स्मार्ट फोन के बिना कोई भी जानकारी सम्भव नहीं है।सभी युवा इसे क्रय करने में समर्थ नहीं है इसलिए शासन द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को संचालित किया जा रहा है।उन्होंने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि स्मार्टफोन का उपयोग अपने ज्ञान वृद्धि के लिए करे तथा इसके दुरुपयोग से बचने का प्रयास करें। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 शशिकांत राय ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के विकास और विस्तार ने युवक के सोच को गतिशील बना दिया है। जिस कारण उनके जीवनशैली तथा दैनिक गतिविधियों में काफी परिवर्तन दिखाई देने लगा है।इसके लाभ हानि दोनों पक्ष है।उन्होंने कहा कि इसके लाभकारी पक्षों की स्वीकार्यता समाज में होगी। इसलिए सभी छात्र तकनीकी उपयोग के लाभकारी पक्षों को चुनने की शपथ ले। विशिष्ट अतिथि डॉ0 कृष्ण कांत राय ने कहा कि मानवीय जीवन को वर्तमान में संचार के साधनों ने सबसे अधिक प्रभावित किया है।इसलिए सभी युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनना होगा।

तभी उनका समुचित विकास सम्भव होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कुँवर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की नीति है कि आज के दौर के प्रत्येक युवाओ को तकनीकी ज्ञान आवश्य हो विशेष तौर पर शिक्षा तकनीकी पूर्णता के बगैर अधूरी है।इस मौके पर डॉ0 सरफराज अहमद, मेंहदी हुसेन, अशोक कुमार यादव, मनोहर सिंह यादव, रूपेश राय ,महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ0 रत्न प्रकाश दिवेदी, डॉ0 आनन्द कुमार त्रिपाठी, डॉ0 विनीता शुक्ला, डॉ0 शिव शंकर,डॉ0 सुशील कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ0 कृष्ण प्रताप सिंह एवं प्रभारी डॉ0 अवनीश कुमार राय ने किया

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

8 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

8 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

8 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

2 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

2 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

2 days ago