दस लाख रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

 दस लाख रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

दुबिहां(गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने दो फरवरी को दस लाख रुपये लूट की झूठी सूचना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रुपये बरामद किया है। बताया जाता है कि बलिया के नरही थाना के टुटुआरी निवासी सम्राट कुमार राय ने करीमुद्दीनपुर थाना पर पहली फरवरी को सूचना दिया कि 31जनवरी की रात लगभग आठ बजे बाइक सवार तीन बदमाश गोड़उर पुलिया के पास तमंचा सटाकर उनका दस लाख रुपये व मोबाइल लूट लिये। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने दोनों के समय में काफी अन्तर होने के कारण घटना को संदिग्ध मानकर जांच शुरु दी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना कर्ता सम्राट राय के मोबाइल नंबर के सीडीआर विश्लेषण एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर सूचना देने वाला सम्राट राय ने स्वीकार किया गया कि उसने गबन करने एवं धोखा देने के नियत से दस लाख रुपये घर में ही छिपाकर लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने सम्राट राय के निशानदेही पर उसके घर के पास आटा चक्की की झोपड़ी में छिपा कर रखा दस लाख रुपये बरामद किया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हैदर अली अंसारी, कां.अवधेश कुमार तथा कां. संजीव कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page