चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार

 चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने पहली फरवरी को परसा मोड के पास पेड़ की आड़ में बैठकर चोरी की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके कब्जे से चोरी करने का औजार तथा एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली की तीन युवक परसा मोड़ पर एक पेड़ के नीचे बैठे है। इस सूचना पर पुलिस टीम उस स्थान पर पहुंची। पुलस को देखते ही बैठे युवक भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौडाकर पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी करने का औजार के साथ एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपना नाम करमचंदपुर निवासी लालमोहर ऊर्फ बहादुर, कविराज तथा सराय मुर्फरह निवासी अमित कुमार बताये। कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने बताया कि इसी बाइक से घूम घूम कर योजना के मुताबिक बन्द घरों व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं। तीनो लोग रघुवरगंज बाजार में चोरी करने की योजना बना रहे थे। बरामद बाइक भी चोरी की है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक अशोक सिंह, कां. अजीत भारतीय, कां. विकास मौर्या तथा कां. सूरज सरोज शामिल रहे।

You cannot copy content of this page