सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

गाजीपुर।साहित्य चेतना समाज की विगत दिनों आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जा रहा है। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में लूर्दस कानवेंट बा.इ.कालेज की कु.अनुष्का प्रजापति ने प्रथम,मिर्जाबाद पब्लिक स्कूल के ॠषभ पाण्डेय व कु.सलोनी कुशवाहा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी विद्यालय के अमन यादव,कु.रानी साव व शिवम् यादव,सेन्ट जान्स स्कूल के आयुष्मान पाण्डेय,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के वीर प्रताप एवं द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह प्रशंसित स्थान पर रहीं।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में बैजनाथ इण्टर कालेज रौजा के पीयूष राजभर ने प्रथम,द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.आयुषी व न्यू होराइजन एकेडमी की कु.देवांशी यादव ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं एम.ए.पी.कान्वेंट स्कूल रमईपुर के अमन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट जान्स स्कूल के आयुष राय,लक्ष्मीकांत यादव व शाश्वत सिंह,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के विदित प्रकाश,आर.एन.आर.इण्टरनेशनल स्कूल रेवतीपुर के सर्वज्ञ तिवारी,आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग के नमन राय एवं एस.एस.पी.पब्लिक स्कूल जंगीपुर की अन्नू यादव प्रशंसित स्थान पर रहीं। ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) में एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.अनुष्का यादव व पुनीत कुशवाहा ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं लूर्दस कान्वेंट बा.इ.कालेज की कु.सानवी गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।गुरुकुल फाउण्डेशन क्लासेज जंगीपुर की कु.प्रतिष्ठा कुशवाहा,बैजनाथ इण्टर कालेज रौजा के आलोक राजभर,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के मन्नू यादव व आदित्य यादव,एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मिरनापुर के ऋषभ यादव एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के सचिन कुमार प्रशंसित स्थान पर रहे।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) में आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग के मनीष राजभर ने प्रथम,गंगाप्रसाद रामप्रसाद यादव इ.का.रूहीपुर के सन्नी यादव ने द्वितीय एवं राजकीय सिटी इण्टर कालेज के अमित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मिश्रा शिक्षण संस्थान मानपुर के विशाल राजभर,राजकीय सिटी इण्टर कालेज के अखिलेश यादव,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.अंकिता राजभर व कु.आँचल प्रजापति एवं नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज रेवतीपुर की कु.आस्था राय व कु.सजिया परवीन प्रशंसित स्थान पर रहे।

You cannot copy content of this page