अपराध

चार जालसाज पकड़े गये, एक लाख बयासी हजार रुपये बरामद

नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस व स्वाट टीम ने 15 जनवरी की रात रामपुर बंतरा ओवरव्रिज के नीचे इकठ्ठा हुए अंतर्जनपदीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक सदस्य भागने में सफल रहा। उनके कब्जे से ठगी के एक लाख 82 हजार रुपये नगद व फर्जी दस आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह इसका खुलासा करते हुए मीडिया को बताये।उन्होने बताया कि 15 जनवरी को वादी कुंवरपुर निवासी शिवराज यादव नंदगंज के शादियाबाद मोड़ पर पुलिस को सूचना दिया कि 12 अक्टूबर को जालसाजी करके मेरा बारह लाख रूपये एक महीने में दोगुना कर देने के नाम पर ठग लिया है। ठगी करने वाले गिरोह के लोग किसी नये घटना को अंजाम देने के लिए रामपुर बन्तरा ओवरब्रिज के नीचे इकट्ठा हुए है। वे लोग मेरा रुपये देने के लिए बुला रहे हैं । शिवराज की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ रामपुर बन्तरा ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे । पुलिस को देखते ही इकठ्ठा हुए गिरो के सदस्य भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि एक सदस्य अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से ठगी एक लाख 82 हजार रुपये व इस्तेमाल करने वाले फर्जी दस आधार कार्ड बरामद किया गया । पुलिस के पूछताछ में ठगों ने अपना नाम आजमगढ़ के देवगांव थाना के सरुपहा गांव निवासी रविन्द्र राम उर्फ बबलू , निजामाबाद थाने के बैसर गांव निवासी राणा प्रताप सिंह, मेहनगर थाना के रामपुर बढ़वाना निवासी सत्य नारायण श्रीवास्तव तथा रामपुर लहरतारा वाराणसी निवासी अजय राम बताया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये ठगों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो गाजीपुर, वाराणसी , चंदौली, आजमगढ़ व जौनपुर में फैला हुआ है। जिसके लोगों द्वारा किसी व्यक्ति को पहले पैसा दुगुना करने के नाम पर ले जाते हैं और सभी लोगों में से कोई कपड़े का व्यवसायी, कोई मैनेजर, कोई ज्योतिषी(पण्डित) बन जाता है और उस व्यक्ति को पहले कुछ रुपये जिताये जाते हैं। फिर एक मोटी रकम साजिश के तहत हरा दिया जाता है। हम लोग उसका सारा पैसा जीत लेते हैं।कभी भी अपने असली नाम का प्रयोग कहीं नहीं करते हैं। सबका नाम, पता व आधार कार्ड फर्जी होता है। जो रुपये मिलता है उसे सभी सदस्य आपस में बाँट लिया जाता है ।

samvadkhabar

Recent Posts

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago

राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते हैंः आनन्द स्वरूप शुक्ल

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को दिलदारनगर स्थित एक लान में…

2 days ago

शिक्षकों का जीवन भी शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों से ग्रसित है

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय…

2 days ago

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

3 days ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

3 days ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

3 days ago