अपराध

एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। जंगीपुर पुलिस और स्वाट टीम मंगलवार की देर शाम देवकठिया बेसो नदी पुलिया के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे तीन अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे में एक किलो हेरोइन के साथ चौदह लाख रुपये नकद बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय पुलिस कर्मियों के साथ कस्बा में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार तीन तस्कर बेसो नदी पुलिस पर हेरोइन की खरीद बिक्री कर रहे है। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय तथा सर्विलांस सेल प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा मय टीम के साथ देवकठिया पुलिया पर पहुंच गये। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर धर दबोचा। तलाशी लेने पर झोले में रखा एक किलो हेरोइन बरामद हुआ । इसके साथ बिक्री का चौदह लाख रुपये भी मिले। बरामद हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम राजस्थान के झालावार जिले के दुर्जनपुरा निवासी बागचंद तंवर उर्फ भागचंद,वाराणसी के लोहता थाना के घमहापुर निवासी राजकमल उर्फ कमल साहनी तथा बिहार के भभुआ के कैमूर जिला के रामगढ़ थाना के बडौरा निवासी शिवम प्रताप सिंह बताये। एसपी सिटी ज्ञानेद्र कुमार बताये कि इस गिरोह का मास्टर माइन्ड अजय कश्यप पुत्र शिव कश्यप निवासी ददरीघाट जिसका हाल पता श्रीराम नगर कालोनी मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास वाराणसी हैं। जो बैठकर नेटवर्क को संचालित करता है। वह अपने पुत्र अभय कश्यप व अन्य सहयोगियों राजकमल उर्फ कमल साहनी, शिवम प्रताप सिंह के माध्यम से अवैध तरीके से मादक पदार्थ की खरीद बिक्री अन्तर्राज्यीय स्तर पर कराता हैं व माल की सप्लाई सुनसान स्थानों पर जाकर करते हैं। राजस्थान के हिरोइन तस्कर बागचन्द तँवर उपरोक्त को एक किलोग्राम हिरोइन पहुंचाने के लिए अजय कश्यप के कहने पर अभय कश्यप, राजकमल उर्फ कमल साहनी व शिव प्रताप सिंह दो मोटरसाइकिल से बेसो नदी पुलिया के पास हाइवे पर आये थे। जिन्हे हिरोइन खरीब बिक्री करते समय रंगे हाथ पकड लिया गया। मौके का फायदा उठाकर अभय कश्यप बाइक से भाग निकला। पूछताछ में हिरोइन तस्कर बागचन्द द्वारा बताया गया कि वह हिरोइन राजस्थान कोटा से ले जाकर छोटी छोटी पुडिया बनाकर नशे के आदी नये उम्र के पढने वाले लडकों को बेच देता हैं। एसपी सिटी बताये कि पकड़े गये तीनों तस्करों पर विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज है।

samvadkhabar

Recent Posts

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

1 hour ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

1 hour ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

1 hour ago

मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज के सावित्रीबाई फुले सभागार में मतदाता जागरूकता युवा महोत्सव एवं…

2 hours ago

खाली पात्रों में जमा पानी हर हफ्ते करें खाली

गाजीपुर । सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गोष्ठी में सीएमओ…

2 hours ago

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago