अपराध

बिना एस्टीमेट कनेक्शन देने पर जेई निलंबित

भांवरकोल (गाजीपुर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण का माहौल बनाने में लगी है । लेकिन भ्रष्टाचार के बिना तो अब विकास का कोई कार्य नहीं होना है । जवाबदार और जिम्मेदार सब चुप रहते है। तभी तो भाजपा सरकार में अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार को अपना शिष्टाचार मान बैठे हैं।
आप को बताते चले कि बिजली विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। जनता की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार के खेल में लिपट जाता है। ऐसा ही एक मामला विद्युत उपकेंद्र कुंडेसर में तैनात जेई प्रिंस कुमार को गोंड़ी निवासी तारकेश्वर कुशवाहा को विद्युत कनेक्शन देने के मामले में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता बरतने के आरोप में अधीक्षण अभियंता पुरनचंद निलंबित कर दिये है। गौरतलब है कि विद्युत उपकेंद्र कुंडेसर पर तैनात विद्युत अभियंता प्रिंस कुमार गत वर्ष गोड़ी ग्राम निवासी तारकेश्वर कुशवाहा तेल मिल चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन करने पर उनके यहां विद्युत खंभा और ट्रांसफार्मर लगाकर मिल चालू करा दी गई। गोंड़ी गांव खैराबारी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आता है और उस समय वहां अवर अभियंता प्रिंस कुमार ही तैनात थे। कुछ दिनों बाद जेई प्रिंस कुमार का स्थानांतरण विद्युत उपकेंद्र कुंडेसर पर हो गया । उनके स्थानांतरण के बाद खैराबादी विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता अनिल राव की तैनाती की गई। कुछ दिन बाद जेई अनिल राव गोंड़ी निवासी तारकेश्वर कुशवाहा के मिल पर विद्युत कनेक्शन की जांच करने पहुंचे। उन्होंने उससे कनेक्शन का कागजात दिखाने को कहे। जांच में जेई पाये कि बिना वांछित एस्टीमेट जमा किए उनके यहां विद्युत खंभा और ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है । जब उन्होंने तारकेश्वर कुशवाहा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो तत्कालीन जे ई प्रिंस कुमार के कहने पर संविदा कर्मी लाइनमैन श्री राम कुशवाहा के खाते में एक लाख रुपए जमा करने तथा बाद में प्रिंस कुमार के ही कहने पर शेष विभाग के कार्यालय में काम करने वाले को एक अन्य कर्मचारी को देना बताया। जेई अनिल राव तारकेश्वर कुशवाहा के यहां आयल मिल चलाने के लिए लगे ट्रांसफार्मर और विद्युत खंभे का वांछित इस्टीमेट जमा होना नहीं पाया। तारकेश्वर कुशवाहा के कागजात न दिखाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी अनिल राव ने दिया । इसके बाद तारकेश्वर कुशवाहा भाग दौड़ करना और विभिन्न माध्यमों से इस आशय के शिकायती पत्र देना शुरू किया। मामले कि विभागीय जांच शुरू हुई। जांच आख्या आने के बाद अधीक्षण अभियंता पूरनचंद जेई प्रिंस कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिये। एसडीओ मुहम्मदाबाद सत्यम त्रिपाठी ने जेई प्रिंस कुमार के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि बिना एस्टीमेट जमा कराये ट्रांसफार्मर और विद्युत खंभा लगाने के आरोप में कुंडेसर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई प्रिंस कुमार को अधीक्षण अभियंता द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

samvadkhabar

Recent Posts

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago

राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते हैंः आनन्द स्वरूप शुक्ल

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को दिलदारनगर स्थित एक लान में…

2 days ago

शिक्षकों का जीवन भी शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों से ग्रसित है

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय…

2 days ago

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

3 days ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

3 days ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

3 days ago