सीवरेज कार्य में अनियमितिता को लेकर सत्याग्रह पांच सेः शम्मी

 सीवरेज कार्य में अनियमितिता को लेकर सत्याग्रह पांच सेः शम्मी

गाजीपुर।सीवरेज पाइप लाइन बिछाने में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार, अनियमितता, गुणवत्ता की कमी तथा समय सीमा के अंदर कार्य पूरा न करना तथा जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ने संबंधि समस्याओं को लेकर प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी कचहरी स्थित पत्रकार भवन में प्रेस वार्ता किये। इस दौरान विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि नगर में सीवर का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के लोग गुंडो की तरह व्यवहार कर रहे है। कार्यदायी संस्था को न तो सरकार का भय है और न ही प्रशासन का। इनका जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। कोई जांच करने वाला भी नहीं है ।खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है। उन्होंने कहा कि सीवर के कार्य में हो रही देरी के चलते पूरा शहर धूल के गुबार में बदल चुका है तथा लोग धूल के चलते सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं। सीवर की खुदाई के कारण जर्जर हुई सड़कों के चलते रोजाना दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सड़कों की बदहाली और अफसरों की उदासीनता से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।वर्षो से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के नाम पर पूरे शहर की सड़को को खोदकर चौपट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इन्हीं मुद्दों को लेकर पांच दिसंबर से लंका मैदान गेट चार पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा। जब तक सीवर की समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक सत्याग्रह चलता रहेगा।

You cannot copy content of this page