अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन की मौत

 अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन की मौत

सैदपुर(गाजीपुर)। खानपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीते एक सप्ताह में सैदपुर तहसील क्षेत्र में ये छठवीं मौत है, जो सड़क दुर्घटना में हुई है। पहली घटना खानपुर थाना क्षेत्र के ईशोपुर सिधौना में हुई। जहां डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वाराणसी के चौबेपुर के उमराहां निवासी राहुल खरवार(28) की शादी जौनपुर में हुई थी। जहां उसकी पत्नी खानपुर के सौना में छठ पूजा करने आई थी। राहुल उसी पूजा में शामिल होने जा रहा था। इस बीच देर रात तेज गति होने से बाइक डिवाइडर से टकरा गयी । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पहुंचे सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। चार दिन से छठ की पूजा करने वाली पत्नी पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा। इसी थाना के हथौड़ा गांव निवासी पीयूष कुमार(30) भोर में सड़क किनारे टहल रहा था। इसी बीच इशोपुर हथौड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन से धक्का लग गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तबतक युवक की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। वहीं तीसरी घटना खानपुर के ही उचौरी स्थित सैय्यद बाबा मजार के पास हुई। जहां दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक अज्ञात अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। अज्ञात युवक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। खानपुर के छपरा निवासी खोआ व्यापारी खोआ लेकर बेचने के लिए सैदपुर खोआ मंडी में आ रहा था। इस बीच मजार के पास दो बाइकों में टक्कर हो गयी। जिसमें दूसरी बाइक चला रहे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि दो युवकों की पहचान हुई है जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page