मंडलायुक्त कौशल राज पहुंचे जमानियां ,किया निरीक्षण

 मंडलायुक्त कौशल राज पहुंचे जमानियां ,किया निरीक्षण

जमानियां(गाजीपुर)। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा निर्वाचन संबंधित दस्तावेजों का निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए कार्य रजिस्टर को देखा और तहसील प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधित दस्तावेजों को देख कर संतुष्टि जाहिर किए। संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्होने कहा की इस अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को और भी सूची से जोड़े। इसी कड़ी में मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने चंदौली डीएम निखिल टी फुंडे के साथ तहसील में बनाये गये निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में मंडलायुक्त ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को गंभीरता के साथ कार्य करने के लिए निर्देश दिए और एक एक कर बीएलओ अनिल कुमार‚ रीना देवी‚ जितेन्द्र आदि के निर्वाचन रजिस्टर को भी देखे। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में युवाओं का नाम शामिल करने के लिए गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। वही ध्यान रखें कि शामिल किये जाने वाले मतदाता का नाम किसी अन्य बुथ‚ जनपद‚ तहसील आदि स्थान पर जुड़ा न हो। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में डोर टू डोर सर्वे को अंकित किया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रस्तुत रजिस्टर एवं निर्वाचन कार्य पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्य यदि सभी तहसीलों में हो तो वोटर लिस्ट त्रुटि विहीन हो जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी जमानियां  को स्कूलों कॉलेज व अन्य  सार्वजनिक स्थानों पर अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार‚ एसडीएम जमानिया डॉ हर्षिता तिवारी‚ एसडीएम सेवराई संजय यादव‚ एसडीएम न्यायिक जमानिया अभिषेक सिंह‚ खंड शिक्षा अधिकारी जमानियां सुरेन्द्र सिंह पटेल‚ तहसीलदार जमानिया देवेन्द्र कुमार‚ तहसीलदार सेवराई रामजी राम‚ नायब तहसीलदार पंकज कुमार‚ निर्वाचन सहायक राहुल कुमार‚ विजय कुमार‚ पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page