शराब न देनें पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

 शराब न देनें पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

सेवराई(गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को गुरुवाार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गल्ला का पैसा भी लेते गये। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की 4 टीम गठित की गयी है।जानकारी के अनुसार आजमगढ के तुर्कवली निवासी धर्मेद्र सिंह(45) गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा तट पर बसे भतौरा गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैनी का काम करता था। पुलिस के मुताबिक रात साढ़े दस बजे दो से तीन की संख्या में पहुंचे लोग शराब देने की मांग करने लगे। जबकि सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दुकान बंद है शराब नहीं मिलेगा। शराब न देने को लेकर सेल्समैन से वाद-विवाद बढ़ गया। बात बढ़ने पर अज्ञात युवको ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश बिहार की तरफ भाग निकले । गोली उसके दाएं हाथ और सीने में लगी है। गोली की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सेल्समैन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताते है कि रास्ते में ही सेल्समैन की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर मामले का अनावरण करने का निर्देश दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि बिहार प्रांत के बदमाश शराब के लिए आए होंगे, दुकान बंद होने पर शराब न देने पर सेल्समैन को गोली मार दी। गौरतलब हो कि बिहार में शराब बंदी के कारण पीने वाले यूपी बार्डर पर आकर शराब पीते है। भतौरा गांव कर्मनाशा नदी के तट पर है और यहां बिहार प्रांत के लोग आए दिन शराब का सेवन करने के लिए आते हैं।इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारने की सूचना रात्रि कारी 11:00 बजे मिली मौके पर पहुंच कर घायल से सामान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page