एक करोड़ दस लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

 एक करोड़ दस लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। रामपुर मांझा पुलिस व स्वाट टीम ने 15 अक्टूबर को मलिकशाहपुर बहद रेलवे अण्डर पास से चेकिंग के दौरान एक सफारी गाड़ी से चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ग्यारह सौ सत्तर ग्राम हेरोईन बरामद किया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब एक करोड दस लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्ंहोने बताया कि रामपुर मांझा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की मलिकशाहपुर बहद रेलवे अण्डर पास एक सफारी गाड़ी से तस्कर मादक पदार्थ लेकर किसी ग्राहक बेचने जा रहे है। इस सूचना पुलिस टीम और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय वहां पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगे। इसी बीच तेज गति से एक सफारी गाड़ी आ रही थी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही गाड़ी की गति बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें रखा एक किलो एक सौ सत्तर ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने गाड़ी में सवार चार तस्करों को पकड़ लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम देवकली निवासी राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला यादव तथा अंकित सिंह, बिनोलिया थाना अकलेरा झालावाड़ राजस्थान निवासी मनोहर लाल तथा राजस्थान के झालावाड़ के जिकड़िया निवासी दुर्गा लाल बताये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर एक तस्कर देवकली निवासी सुभाष यादव भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

You cannot copy content of this page