सिंहासन हत्याकांड में प्रधान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

 सिंहासन हत्याकांड में प्रधान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने 12 अक्टूबर को फाक्सगंज के पास दिनदहाड़े दूधिये सिंहासन यादव की हुई निर्मम हत्या के मामले में प्रधान सहित तीन आरोपियों को जंजीरपुर (अहिरपुरवा) के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी की पट्टी भी बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि करंडा थाना के बक्सा गांव के दूधिया सिंहासन यादव की फाक्सगंज के पास लकड़ी की पट्टी से मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में राकेश यादव ने ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। दिनदहाड़े हुए हत्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिये। कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश देते रहे। पुलिस टीम ने जंजीरपुर (अहिरपुरवा) के पास से प्रधान मोती यादव, रामाशीष यादव तथा दीपक सिंह यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी की पट्टी भी बरामद किया है। जबकि प्रधान का भाई गजानंद अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के विवेचना में हत्या की घटना में कोतवाली के मड़हुआ सकरा निवासी उपेन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव, बक्सा गांव के जामवन्त यादव पुत्र बेचन यादव ,करंडा के खिजिरपुर निवासी अजय सिंह यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय बहादुर सिंह यादव तथा इसी गांव के गणेश गुप्ता पुत्र विद्याशंकर गुप्ता की संलिप्तता भी प्रकाश में आया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनके विभिन्न ठिकाने पर तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने कहा कि जल्द ही फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

You cannot copy content of this page