दुग्ध विक्रेता की डंडे से मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 दुग्ध विक्रेता की डंडे से मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे दूध लेकर बेचने के लिए आ रहे बाइक सवार दुधिये की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। गाजीपुर-करंडा मार्ग को जाम कर दिया और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी होने तक पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलने के बाद पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के बक्सा गांव का सिंहासन यादव दूध बेचने का काम करता है। बताते है कि उसकी कुछ दिन पूर्व खेत में लगे पाइप लाइन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था। जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गए थे। गुरुवार को सिंहासन हमेशा की तरह दूध लेकर बाइक से बेचने के लिए शहर आ रहा था। परिजनों के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज इलाके में पहुंचे थे कि पीछे से बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने पास में पड़े डंडे से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के हमलावर युवक वहां से भाग गए। बाइक से गिरने और सिर पर वार से सिंहासन की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए घटना से लोगों में दहशत हो गया ।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। जानकारी होने पर परिजन भी वहां पहुंच गये और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजीपुर – करंडा मार्ग जाम कर दिये। मौके पर पहुंचे कोतवाल अशेष नाथ सिंह व सीओ सिटी गौरव कुमार लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। एसपी सिटी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कोतवाली के एसआई शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सिंहासन के पुत्र की तहरीर पर बक्सा गांव के प्रधान मोती यादव, गजानंद, रामाशीष यादव तथा दीपक यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page