खेत में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

 खेत में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

भीमापार(गाजीपुर)। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास बुधवार को एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान होने पर परिजन आजमगढ़ जिले से रोते बिलखते पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आजमगढ़ जिले के देवनाथपुर पटखौली निवासी प्रमोद कुमार(35) मजदूरी करता था। बताते है कि एक माह पूर्व वह काम की तलाश में अपने मामा के घर सैदपुर के देवचन्दपुर आ रहा था। इसी बीच भीमापार में जगदीशपुर में सुअर पालन करने वाला धर्मपाल मिला। जब उसे पता चला कि वो काम की तलाश में जा रहा है तो उसने कहा कि उसे सूअरबाड़े की देखरेख के लिए उसे एक युवक की आवश्यकता है। काम मिलने के बाद प्रमोद वहीं काम करने लगा। उसने मालिक से पैसा कम होने पर बढाने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं बढाया। मालिक धर्मपाल ने छह अक्टूबर को प्रमोद पर सुअर का बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया। कहासुनी होने के बाद प्रमोद उसी दिन नौकरी छोड़कर घर चला गया। बताते है कि सात अक्टूबर को धर्मपाल उसके गांव देवनाथपुर पहुंचा और अधिक पैसा देने की बात कहकर ले आया। प्रमोद के इकलौते पुत्र विशाल ने बताया कि जाने के बाद पिता से सम्पर्क नहीं हो सका। बताया कि ग्यारह अक्टूबर की सुबह किसी ने खेत में शव देखा । शव मिलने की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी। काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त आजमगढ़ के देवनाथपुर निवासी प्रमोद के रुप में हुआ। लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये। देखने से ऐसा लग रहा था कि शव तीन- चार दिन पुरानी है।उसके पेट की चमड़ी उधड़ने लगी थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे । शरीर पर हाफ पैंट व बनियान था। सूअरबाड़े के गेट को लात मारकर खोला गया था। साथ ही अंदर उसकी साइकिल गिरी पड़ी थी। विशाल ने बताया कि उसके पिता शरीर से बलशाली थे और एक या दो व्यक्ति के काबू में नहीं आने वाले थे। उसने दो से ज्यादा लोगों द्वारा मिलकर हत्या करने की आशंका जताई है। इधर मौके पर परिजन आक्रोशित होने लगे तो पुलिस ने पत्नी आदि को गाड़ी में बिठाया और उपद्रवी स्थिति से बचाव के लिए शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए चले गए। बहरहाल, घटना के बाद पत्नी सरस्वती व पुत्र विशाल सहित दो बेटियां रुचिनव खुशी का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर घटना के बाद प्रमोद के साथ काम करने वाला व्यक्ति भी गायब है। इस सम्बन्ध में सीओ सैदपुर आनन्द कुमार शाही ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

You cannot copy content of this page