सपना सिंह ने बचाई युवक की जान

 सपना सिंह ने बचाई युवक की जान


गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मानवीय संवेदना की अनूठी मिसाल पेश की है। सपना सिंह रविवार को मरदह में चल रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेकर वापस सैदपुर स्थित अपने आवास पर जा रही थी। तभी महराजगंज हाइवे पर उन्होंने एक घायल युवक को रोड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। वहां लोगों की भीड़ लगी थी। बिना कुछ सोचे तत्काल वे गाडी़ से उतरकर घायल युवक के पास पहुंची। घायल अवस्था में पड़े रौजा निवासी शिवम दूबे को अपने ही वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। वक्त पर इलाज मिल जाने से शिवम अब खतरे से बाहर हैं। उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे शिवम के परिजन जिला पंचायत अध्यक्ष की इस नेकदिली को लेकर भाव विभोर हो गए। दरअसल शिवम दूबे किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होकर सड़क पर कराह रहा था। इस दौरान कोई एम्बुलेंस और न ही कोई व्यक्ति उसकी मदद को आगे आया। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की इस सराहनीय कार्य से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर वो ऐसा नहीं करती तो शिवम की जान भी जा सकती थी। बहरहाल वक्त पर पहुंच जाने के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर ने तुरंत शिवम का इमरजेंसी ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। जिसकी वजह से वो अब खतरे से बाहर हैं।

You cannot copy content of this page