आरएसएस पदाधिकारी को पीटना पड़ा महंगा, मनबढ़ पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

 आरएसएस पदाधिकारी को पीटना पड़ा महंगा, मनबढ़ पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

रेवतीपुर(गाजीपुर) ।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आरएसएस के जिला शारिरिक टोली सदस्य एवं स्थानीय ब्लाक के खंड के शारिरिक शिक्षण प्रमुख सूरज मिश्रा के साथ मारपीट एवं मुंह में पिस्टल डालने के मामलें में एक अन्य आरक्षी आशीष कुमार( मोहर्रिर) को भी लाइन हाजिर कर दिया है। घटना के पहले दिन ही दो आरक्षियों को लाइन हाजिर किया चुका हैं ।एसपी के इस कडी कार्यवाई के चलते महकमें में हडकंम्प मचा हुआ है। वैसे एसपीआऱए द्वारा इस मामलें की जांच अभी भी जारी है।जिसमें कई अन्य पर भी गांज गिर सकती है। वहीं थाने के पुलिस कर्मी पूरी तरह से सहमें नजर आ रहे है। थाने के पुलिस कर्मी कुछ भी बोलने से साफ परहेज कर रहे है। वहीं पुलिसियां तांडव को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों, स्थानीय सहित हिन्दुवादी संगठनो में पूरी तरह से रोष व्याप्त है । लोगों ने कहना है कि इसमें शामिल सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने की जुर्रत न कर सके। लोगों ने कहा कि अगर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मामलें को गंम्भीरता से लिया होता तो शायद इस तरह का कृत्य मनबढ़ पुलिस कर्मी नहीं कर पाते। इस घटना को लेकर अब लोगों का पुलिस के ऊपर से विश्वास समाप्त होता नजर आ रहा है। अब पुलिस के ऊपर भी आरोप लगने लगे है। मालूम हो कि रेवतीपुर गाँव के भीष्मदेव राय पट्टी निवासी एवं आर एस एस के जिला शारिरिक टोली सदस्य एवं खंड के शारिरिक शिक्षण प्रमुख सूरज मिश्रा अपने एक अन्य दोस्त के साथ रामपुर मार्ग पर स्थित भागड पुलिया के समीप भर्ती की तैयारी को लेकर दौड रहे थे।इसी दौरान बाइक पर सादे वेश में‌ दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे। मनबढ़ पुलिकर्मियों ने सूरज से अभद्रता करने के साथ ही मारपीट करते हुए उसे जबरदस्ती वाहन में बैठाकर थाना लाए। जहां एक कमरे में बंद कर बेल्ट और डंडे से जमकर मारने पीटने के साथ ही मुंह में पिस्टल डाल जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं इस आरएसएस पदाधिकारी को थाने में रात भर पुलिस कर्मियों ने बैठाए रखा। इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण बलवंत सिंह ने बताया कि मामलें की छानबीन जारी है,जांच में दोषी पाए जाने पर अन्य के खिलाफ भी कठोर कार्यवाई की जाएगी । इस घटना को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओ में रोष है।

You cannot copy content of this page