मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी की 34वीं पुण्यतिथि

 मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी की 34वीं पुण्यतिथि

सैदपुर(गाजीपुर)। स्थानीय नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक पूर्व प्रबंधक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व.आत्माराम पांडेय की 34वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक प्रहसन, गीत, भाषण, नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबंधक सनत कुमार पांडेय ने संस्थापक श्री पांडेय के जीवन के बारे में बच्चों को बताये। उन्होंने कहा कि श्री पांडेय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी जी द्वारा चलाए गए असहयोग आंदोलन में कूद पड़े थे और विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य कामता प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में बच्चों को लेकर पैदल रजवाड़ी हवाई पट्टी पर जो अंग्रेजों द्वारा संचालित होती थी उसको क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद औड़िहार स्टेशन को क्षतिग्रस्त किया गया। जिससे अंग्रेजों का आवागमन बाधित हो ।

श्री पांडेय के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन पूरे क्षेत्र में आंधी की तरह चल पड़ी थी। उनका बच्चों के सर्वांगीण विकास की तरफ काफी ध्यान रहता था। साथ ही वे बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे। उनका मानना था कि घर की बेटी पढ़ेगी तभी खुशहाल भविष्य बनेगा। इसी कारण उनकी पुण्य तिथि को प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुक्य अतिथि जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित आत्माराम पांडेय के प्रतिमा पर माल्यर्पण की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा। कार्यक्रम के के बाद प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत प्रवक्ता डॉ कमलनयन यादव,कमलेश राम प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, प्रभात राय, अमित मिश्रा, रामकुमार,विजय विक्रम सिंह,इरशाद राइनी, वैभव निगम, लक्ष्मी राम आदि अध्यपक और कर्मचारी उपस्थित थे । अध्यक्षता राष्ट्रीय पृरस्कार से सम्मानित अध्यापक मुन्नीलाल पांडेय तथा संचालन छात्र उज्ज्वल मोदनवाल और छात्रा आराधना सिंह ने किया।

You cannot copy content of this page