एसडीएम के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, पकड़ गये शिक्षक

 एसडीएम के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, पकड़ गये शिक्षक

सेवराई (गाजीपुर)। उपजिलाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय मिला बन्द, सभी शिक्षकों के वेतन रोकने का दिये निर्देश। एसडीएम द्वारा हुए इस कार्यवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव मंगलवार को अचानक भदौरा के प्राथमिक विद्यालय पालहनपुर में अपराह्न एक बजकर चालीस मिनट पर पहुंचे। मौके पर विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला बंद होने से उनका का पारा चढ़ गया। उन्होंने संबंधित विद्यालय पर कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन- मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने के लिए बीएसए को अवगत कराये । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने तत्काल प्रभाव से उक्त विद्यालय के सभी स्टाफ का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विदित हो कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय शिक्षण अवधि प्रातः आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक है। किंतु इस विद्यालय के अध्यापकों ने समय से पहले विद्यालय बन्दकर अपने दायित्व के प्रति लापरवाही को दर्शाया है। जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कार्रवाई की है। इस संबंध में एसडीएम संजय यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया। जिस पर सम्बन्धित पर कड़ी कार्यवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है। एसडीआई सेवराई सीताराम यादव ने बताया कि विद्यालय समय से पूर्व बन्द पाया गया है। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश मिला है।

You cannot copy content of this page