निःशुल्क नेत्र शिविर में साठ मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

 निःशुल्क नेत्र शिविर में साठ मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

गाजीपुर। शहर के महुआबाग स्थित ऑप्टिक फ्यूज़न केयर व दवा कम्पनी डे मेडिकल स्टोर कोलकता के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शहर के जॉइंट मेडिकल फोरम के अध्यक्ष व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ जेएस राय व डॉ यू सी राय ने संयुक्त रूप से किया। डा. जेएस राय ने कहा कि हमारे शरीर में आंखों का महत्वपूर्ण स्थान है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है। डॉ यूसी राय ने कहा कि यदि आंखे ठीक रहती हैं तो हम अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकते है और साथी ही उन्होंने ऑप्टिक फ्यूज़न सेंटर के डायरेक्टर डॉ फिरोज़ अहमद तथा मेडिकल स्टोर के दवा प्रतिनिधि व प्रबंधकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस व्यावसायिक दौर में आमजनता के लिए निःशुल्क जांच व दवा वितरण का कार्य काफी सराहनीय है। निःशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर में एनआईएमए के डॉ एसी पांडेय, डॉ एसडी यादव, डॉ ज़ेडयू अंसारी, आरएम राय, समीर शाह (मैनेजर) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

60 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उन्हें उचित दवा का वितरण किया जा चुका है। डॉ0 फिरोज़ अहमद ने सभी आगन्तुकों व मरीजों का आभार प्रकट किया और कहा कि हमारी संस्था द्वारा हमेशा वैश्विक स्तर के मानक के अनुरूप अच्छी क्वालिटी की मशीनों से नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जाता है और आगे भी वह इस तरह के नेक कार्य को जारी रखेंगे।

You cannot copy content of this page