डीएम ने कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी

 डीएम ने कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी

गाजीपुर। आजदी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पंच प्रण लेकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी। मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।’ ’मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।’ ’मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।’ ’इसके बाद अध्यापको द्वारा तिरंगा मोटरसाईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह यात्रा राजकीय सिटी इंटर कॉलेज पर जाकर समाप्त हुआ। जिलाधिकरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में उत्साह व उमंगपूर्वक ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ बेवसाइट पर अपलोड करने तथा आनलॉइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त, तक अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की। जिलाधिकारी ने हर घर तरंगा अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, समस्त नगरीय निकाय कार्यालय, खण्ड विकास कार्यालयों, लेखपाल गॉव के प्रधानो द्वारा अपने अपने ब्लाक व क्षेत्र में हर घर तिरंगा लगाये जाने की अपील की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, सदर/नगर के खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार देवकली खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय के साथ अन्य खंड शिक्षा अधिकारी गण एवं जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page