संविदा कर्मियों के साथ हो रहा विश्वासघातः हरिश्चंद्र

 संविदा कर्मियों के साथ हो रहा विश्वासघातः हरिश्चंद्र

गाजीपुर। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के घटक संगठनों एवं विद्युत मजदूर संगठन द्वारा प्रदेशव्यापी सत्याग्रह किए जाने के आव्हान पर मंगलवार को मुख्यालय पर आउटसोर्स तथा नियमित कर्मचारियों द्वारा किया गया। जिसमें विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत आउटसोर्स एसएसओ को हटाकर भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से एसएसओ की नियुक्ति की जा रही है जो गरीब संविदा कर्मियों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। वही गत मार्च की हड़ताल में ड्यूटी करने के बावजूद निकाले गए आउटसोर्स कर्मियों को काम पर वापस लिया जाय तथा नियमित कर्मचारियों का निलंबन समाप्त किया जाय। कार्यकारी सहायक टीजी टू व समकक्ष को नियुक्ति ग्रेड पे तीन हजार दिया जाय। वहीं आउटसोर्स कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन दिया जाय। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन दिया जाय। टीजी टू को पहला टाइम स्केल जूनियर इंजीनियर पद का दिया जाय।

कर्मचारियों ने कहा कि रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर आउटसोर्स संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति की जाय तथा परियोजनाओं पर नियुक्ति रसायन संवर्ग व अन्य की वेतन विसंगतियां दूर की जाय। जिला संरक्षक हरिश्चंद्र कुशवाहा ने बताया कि विगत अनेक वर्षों से कार्यरत लगभग दस हजार आउटसोर्स कर्मियों को बेरोजगार करके पेंशन पा रहे पूर्व सैनिकों को तीन गुना वेतन पर रखने के आदेश को वापस लेने के साथ ही उपरोक्त अन्य मांगों पर वार्ता करके आपसी सहमति से आदेश जारी किया जाय। इसके बाद कर्मचारियों ने अधिकारी को अपनी मांगों का पत्रक सौपा। सत्याग्रह स्थल पर कंदू सिंह कुशवाहा,सतेंद्र यादव,रामप्रकाश राय,संतोष पटेल,पंचुल राय अमित चौबे सहित समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page