स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में आरटीओ राम सिंह की हुई विदाई

 स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में आरटीओ राम सिंह की हुई विदाई

गाजीपुर । सहायक संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ राम सिंह का स्थानांतरण भदोही जिला में हुआ है । सोमवार को नगर के द ग्रैंड होटल में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया और स्वागत समारोह में एआरटीओ विभाग के समस्त कर्मचारी , और बस मालिकों, ट्रांसपोर्टरों सहित जिले के संभ्रांत लोगों ने एआरटीओ राम सिंह का स्वागत कर विदाई किया । आयोजक एआरटीओ विभाग के वरिष्ट लिपिक राजेश सिंह ने कहा कि राम सिंह का तबादला तो दूसरे जनपद में हुआ है पर उनकी याद हमेशा आएगी क्योंकि विभाग के साथ साथ जिले के हर लोगो के दिलों पर राज किया है । कार्यालय के कर्मचारियों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया है । इसके बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि एआरटीओ राम सिंह ने चार वर्षों में स्कूली बस चलने में किसी को कोई समस्या उत्तपन्न होने नही दिया ।स्कूल में चलने वाली बसों के कागजात को ठीक कराकर रखने का काम किया और मार्गदर्शन भी देने का काम किया है ।

नगर स्थित द ग्रैंड होटल के मालिक विनोद राय ने कहा की राम सिंह सरल और सहज अधिकारी है। हर समय उपलब्ध हो जाते थे।ट्रांसपोर्टरों की समस्या का बेहतर तरीके से निदान किया करते थे। पूर्व एमएलसी विजय यादव ने कहा कि राम सिंह पानी की धारा की तरह बहने वाले व्यक्ति थे और व्यक्तित्व के धनी थे ।अब भदोही जनपद में नई तैनाती हुई है वहाँ पर भी हमें भरोसा है कि जिस तरह से अपने जिले में बेहतर कार्य किया है ।विभाग को उचाईयो तक ले जाने का काम किया है।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि परिवहन विभाग से संबंधित समस्यायों में त्वरित समाधान करने का काम किये है। राम सिंह ने जिले में 4 वर्षो तक रह कर हर व्यक्तियों का सहयोग किया है । विदाई समारोह में तेज सिंह मोटर ट्रेंनिंग सेंटर के संचालक अरविंद सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ,अमन त्रिपाठी ,महमूद अंसारी ,आरआई संतोष पटेल ,विनय प्रभाकर भाजपा युवा नेता हिमांशु सिंह। संचालन कर्मचारी नेता अम्बिका दुबे ने किया

You cannot copy content of this page