कावड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

 कावड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

गाजीपुर। हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। श्रावण मास में काफी संख्या में श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों की भीड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जलाभिषेक करने के लिए आवागमन होता है।कावरियों द्वारा जल भर कर महाहर धाम तक जाने हेतु शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को विभिन्न घाटों ददरी घाट, चीतनाथ घाट, नवापुरा घाट (साई नाथ मन्दिर) एवं महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। ददरी घाट निरीक्षण के दौरान आर्यका अखौरी ने कहा कि कावरियों को पानी भरने के लिए पुल के माध्यम से कोई असुविधा न हो। इसके लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया।

साथ ही बैरिंकेटिग, चेन्जिग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था हेतु नामित सम्बन्धित अधिकारियों को करने का निर्देश दिया, तथा ग्रामीण क्षेत्रो में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरिकेटिंग, लाईट की व्यवस्था के साथ सड़कों को गढ़ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। कावर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारण यंत्रो का तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रयोग करने, शहर में भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो के साथ चर्चा की। उन्होंने महाहर धाम पर कावरियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि के व्यवस्था का जायजा लेते हुए अवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं कासिमाबाद, खण्ड विकास अधिकारी मरदह आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page