बोलेरो और ऑटो की टक्कर में चालक की मौत, सात घायल

 बोलेरो और ऑटो की टक्कर में चालक की मौत, सात घायल

सैदपुर(गाजीपुर)। खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के पास मंगलवार की दोपहर वाराणसी- गोरखपुर फोरलेन पर बोलेरो और टेंपों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्टना में टेंपो में सवार चालक के दो बच्चों और एक रिश्तेदार सहित बोलेरो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्टना के बाद वहां लोगों की भीड लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी लालजी चौधरी (35) अपने दो बच्चों आशीष (8) और आदित्य (7) के साथ अपने टेंपो से रिश्तेदार वाराणसी के पड़ाव थाना अंतर्गत रतनपुरा निवासी छोटेलाल (50) के साथ बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के नगरा रिश्तेदारी की शादी से लौट रहे था।

इसी बीच सिधौना गांव के पास हाईवे पर तेज गति से आ रही एक बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक लालजी चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना में बोलेरों सवार आजमगढ़ के टोडरपुर रासेपुर गांव निवासी सौरभ (17) निशा (45) और जयप्रकाश यादव (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने ने सभी घायलों को एंबुलेंस से तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आयी। जहां डॉक्टर ने लालजी चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वही घटना में गंभीर रूप से घायल बोलेरो सवार सौरभ, निशा और जयप्रकाश का प्राथमिक उपचार कर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

You cannot copy content of this page