पटना में गंगा स्नान करते दो छात्र डूबे

 पटना में गंगा स्नान करते दो छात्र डूबे

रेवतीपुर(गाजीपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव निवासी दो छात्र बीते गुरूवार को बिहार के पटना में गंगा स्नान करते समय डूब गये थे। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। काफी मशक्कत के बाद बिहार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे दो छात्रों को बाहर निकाला था। इसके बाद शव परिजनों को बीते देर रात्रि को ही पुलिस ने सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद दोनों के परिजन शव को वाहन से लेकर रात्रि को गाँव पहुंचे तो चारो तरफ चीखपुकार मच गयी।ग्रामीणो ने बताया कि उतरौली निवासी समर प्रताप सिंह पुत्र विनय प्रताप सिंह (19) एवं नौली निवासी मोहन वर्मा पुत्र अशोक वर्मा (18) अपने तीन दोस्तों के साथ इंटर की पढाई पूरी कर पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में कोचिंग कर रहे थे। बताते है कि कोचिंग के बाद सभी दोस्त गंगा स्नान करने लगे ।इसी दौरान पांचो डूबने लगे। यह देख मौके पर मौजूद मछुआरों ने किसी तरह तीन को तो बचा लिया ।मगर समर प्रताप सिंह व मोहन वर्मा गंगा में डूब गये। काफी प्रयास के बाद दोनो के शवों को बाहर निकाला जा सका।उतरौली निवासी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि समर प्रताप सिंह उनका एकलौता पुत्र था जो काफी होनहार था।बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पटना में कोचिंग कर तैयारी कर रहा था।इसी तरह नौली निवासी अशोक वर्मा ने बताया कि‌ मृतक मोहन उनका छोटा पुत्र था,वह पढने में काफी तेज था।प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर वह पटना में गाँव के दोस्तों के रहकर तैयारी करता था।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कडी सुरक्षा के बीच दोनों शवों का दाहसंस्कार करा दिया गया है।

You cannot copy content of this page