करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

 करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

रेवतीपुर(गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के डोहरा गावं के पास शुक्रवार को हाइंटेशन विद्युत पोल पर चढकर लाइन बना रहे एक संविदा कर्मी दिवेश पांडेय (23) निवासी नवली थाना रेवतीपुर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड लग गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीण विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को‌ आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की है। मृतक के पिता विरजू पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र दिवेश पांडेय नवली गाँव स्थित विद्युत सब स्टेशन पर काफी दिनों से संविदा के पद पर कार्यरत था । शुक्रवार की सुबह करीब साढे ग्यारह बजे वह शड डाउन लेकर डोहला के पास पोल पर विद्युत तार ठीक करने लगा। अचानक विद्युत तार में करंट प्रवाहित होने से उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पति के मौत की जानकारी पर विलखते हुए पत्नी राधा ने कहा कि कहा कि आज उन्हें मैने काम पर जाने से मना किया था,कहा कि आज मंदिर दर्शन पूजन की बात कही थी।मगर शायद उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।यह कहते हुए बेसुध हो गई।थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जायेगी।

You cannot copy content of this page