खड़े ट्रक से टकराई सफारी, एक की मौत

 खड़े ट्रक से टकराई सफारी, एक की मौत

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना के सहेड़ी बाईपास के पास बुधवार की भोर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। नेशनल हाईवे 31 के पास वाराणसी से गाजीपुर आ रही एक टाटा सफारी सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंबीर रुप से घायल हो गये। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजवा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के मार्कण्डेय धाम कॉलोनी गौसाबाद निवासी सत्येंद्र पांडेय अपनी पत्नी रीता पांडेय व पुत्र विशाल पांडेय तथा चंदन सिंह के साथ टाटा सफारी से वाराणसी गये थे। वहां से देर रात में वापस घर लौट रहे थे। सहेड़ी बाईपास के पास गाय को बचाने के चक्कर में तेज गति से जा रही सफारी सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतना तेज था कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। उपचार के दौरान मरदह थाने के पृथ्वीपुर सुलेमापुर निवासी चंदन सिंह की मौत हो गयी। हालत गंभीर होने पर चिकितसकों ने महिला सहित तीन लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजवा दिया गया है।

You cannot copy content of this page