गैस सिलेंडर रिसाव से लगी भीषण आग

 गैस सिलेंडर रिसाव से लगी भीषण आग

भीमापार(गाजीपुर)। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारा गांव निवासी रामकिशुन यादव के घर में शनिवार की दोपहर में खाना बनाते समय लगे गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते रिहायशी मकान में आग लग गई। जिसमें सन्तोष यादव(52)का पैर बुरी तरह से झुलस गया। इस आग में घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। घायल युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक में भर्ती कराया गया है। अमुवारा गांव निवासी रामकिशुन यादव के परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे।

अचानक रसोई में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। आग लगते ही परिवार के लोग भागने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से बचने के लिए भाग रहा संतोष यादव झुलस गया। जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंचकर आग बुझाने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसक घटना में घर में रखा खाद्यान्न, बर्तन, बिस्तर ,आरो मशीन, मोटर, चार टीना घी,तीन टीना रिफाइंड, सहित लाखों रुपए का सामान एवं 85 हजार रुपए नगद सहित घर मे रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे से कीचन का छत पूरी तरह से छतिग्रस्त होकर टूट गया । सूचना मिलने पर विधायक के प्रतिनिधि ओपी.भारती ने मौके पर जाकर लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगें। इतनी बड़ी आगलगी होने के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल को छोड़कर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।

You cannot copy content of this page