बेकाबू ट्रक ने पिकअप और टेम्पों में मारा टक्कर, कई घायल

 बेकाबू ट्रक ने पिकअप और टेम्पों में मारा टक्कर, कई घायल

जमानिया (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर एक बेकाबू कंटेनर ने सामने से आ रही खाद्यान्न लदी पिकअप को धक्का मारते हुए भाग रहा ट्रक ने गुमटी ,विद्युत पोल‚ सवारी से भरी टेम्पू और फिर एक निजी दीवार तोडते हुए सड़क किनारे बने नाले में फंस गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गये। यह तो संयोग ही रहा कि किसी की मौत नहीं हुई। जानकारी के अनुसार एनएच 24 से गाजीपुर की तरफ से आ रहा बेकाबू कंटेनर ग्राम हेतिमपुर के पास सामने से आ रही एक बस को रगड़ते हुए बड़ेसर गांव के पास पहुंचा। इसी बीच सामने से आ रही खाद्यान्न लदी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप सड़क पर ही पलट गया और उसमें लदा खाद्‍यान सडक पर बिखर गया। इस घटना के बाद चालक डर के कारण कंटेनर की गति बढ़ाकर भागने लगा। अनियंत्रित कंटेनर सड़क किनारे रखी गुमटी तोड़ता हुआ विद्युत पोल से टकरा गया। जिसमें प्रेमचंद(50) घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग ट्रक का पीछा करने लगे। लोगों ने इसकी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस भी उसके पीछे हो ली। तेज गति से भाग रहा ट्रक जमानिया कस्बा की ओर जा रही सवारी लदी टेंपो को धक्का मार दिया। जिसमें सवार सुनील यादव (32) निवासी नुवाव बिहार‚ कृष्णा शर्मा (18) निवासी बडेसर‚ शमशाद (38) निवासी दुरहिया सहित एक अज्ञात घायल हो गये। इस टक्कर में टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। इसके बाद तेज गति कंटेनर एक दीवार को तोड़ते हुए सड़क किनारे बने नाले में फंस गया। इस हादसा में घटना में  ट्रक ड्राइवर श्यामा यादव (28) को भी चोटें आई है। इस हादसा के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। सड़क जाम और सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क खाली करवाया। । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page