आंधी में झोपड़ी गिरने से युवक की मौत

 आंधी में झोपड़ी गिरने से युवक की मौत

करंडा (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव (बेरासो) में रविवार की देर शाम तेज आंधी पानी में झोपड़ी गिरने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम अचानक तेज आंधी के साथ बाारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दीपक मिश्रा (20) गांव के ही प्यारे प्रजापति के झोपड़ी में छिप गया। बारिश के साथ तेज आंधी होने से अचानक झोपड़ी गिर गयी। जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग भागकर वहां पहुंचे। ग्राम प्रधान अंकेश कुमार सिंह सोनू ने बताया कि यह घटना बहुत दुःखद हुई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। दीपक मिश्रा के पिता अनुप मिश्रा किसानी करके किसी तरह परिवार का जीवन यापन करते हैं।
दीपक मिश्रा चार बहनों में अकेला सबसे छोटा भाई था। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि कल शाम को ग्राम प्रधान द्वारा झोपड़ी गिरने की सूचना दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

You cannot copy content of this page