ट्रैक्टर से कुचलकर दो युवकों की मौत

 ट्रैक्टर से कुचलकर दो युवकों की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर बच्चे की मौत

करंडा (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सुआपुर गांव के पास बुधवार को ट्रैक्टर से धक्का लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में ले लिया। पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित जमानियां गंगा पुल से अवैध बालू की ढुलाई कर रहे वाहन अब आम जनता के लिए खतरा बनता जा रहा है । तिवारीपुर गांव निवासी शेखर प्रजापति अपने रिश्तेदार चंदौली निवासी अजय प्रजापति के साथ बाइक से नंदगंज जा रहा था। इसी बीच सुआपुर के पास नंदगंज से जमानियां की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा बोगा ट्राली लगा ट्रैक्टर से जोरदार धक्का लग गया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये।
—इनसेट–
इनसेट की खबर को हटाकर इस खबर को ले ले
ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर बच्चे की मौत –
मरदह(गाजीपुर)। थाना के हैदरगंज गांव में रिश्तेदारी में आए समर उर्फ छोटू उम्र तीन वर्ष की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर मौत हो गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार हैदरगंज गांव के सिपाही का पूरा निवासी बृजेश राम के घर ट्रैक्टर ट्राली से भूसा उतरवा रहे थे। उनके घर आया रिश्तेदार का लड़का समर उर्फ छोटू ट्रैक्टर बैक करने के दौरान ट्रॉली के पहिए के नीचे आकर कुचल गया। आनन फानन में बच्चे को उपचार के लिए मऊ चिकित्सालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में बच्चे की मौत हो गयी। दुर्घटना में मृत समर उर्फ छोटू के पिता गौतम राम निवासी रजईपुर थाना जंगीपुर के तहरीर पर मरदह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

You cannot copy content of this page