कृषि वैज्ञानिक डा.ओमकार सिंह युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित

 कृषि वैज्ञानिक डा.ओमकार सिंह युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित

गाजीपुर। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. ओमकार सिंह को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2023 से पुरस्कृत किया गया । यह पुरस्कार उन्हें तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जो की एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम तथा जस्ट एग्रिक्चर ग्रुप चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से गुरुग्राम में 29 – 31 मार्च को आयोजित हुआ था। जिसका विषय “इनोवेटिव एप्रोचेस इन एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड एलाइड साइंसेज” था । इस सम्मेलन में कई देशो के वैज्ञानिक मौजूद थे । उन्हें पादप रोग विज्ञान तथा कीट विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य तथा किसानों के लिए सरहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। इससे पहले भी डा. सिंह कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। वह आठ वर्षों से पादप रोग विज्ञान में शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस पुरस्कार को अपनी मां और पिताजी को समर्पित किया है। इसके साथ ही उन्हें निरंतर सहयोग व समर्थन एवं प्रोत्साहन देते रहने के लिए उन्होंने अपने परिवार को भी धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि डा. सिंह किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है तथा भारत सरकार द्वारा संचालित कई परियोजनाओं के इंचार्ज भी है। डा. सिंह गोविन्द बल्लब पन्त कृषि विश्वविध्यालय पन्तनगर के छात्र रहे हैं। उन्होने पंतनगर से स्नातक तथा पादप रोग विज्ञान से स्नात्कोतर तथा पीएचडी  की उपाधि प्राप्त की है। इसके अतरिक्त इन्होने लगभग आठ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुस्तकें भी लिखी हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं के सदस्य भी हैं। इससे पहले भी डॉ. ओमकार सिंह बेस्ट एक्सटेंशन साइंटिस्ट पुरस्कार 2019 में भी सम्मानित हो चुके है।

You cannot copy content of this page