प्रज्ञा रेंजर टीम जीती ट्राफी

 प्रज्ञा रेंजर टीम जीती ट्राफी

गाजीपुर। 30वें रोवर रेंजर समागम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर की प्रज्ञा रेंजर टीम ने प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी संयुक्त रूप से ओवरआल चैंपियन रहे। यह आयोजन 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्रज्ञा रेंजर टीम के प्रभारी डॉ शिव कुमार, टीम लीडर सविता रावत एवं उप लीडर जयति जैन के नेतृत्व में विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इसमें रोल प्ले, क्विज, व्याख्यान, टेंट- पुल निर्माण, प्राथमिक सहायता, झांकी, सेंड ए स्टोरी, टीम काउंसिल, कार्य अनुभव प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इसमें प्रदेश के कुल नौ विश्वविद्यालयों की रेंजर टीमों ने प्रतिभाग किया। सर्वाधिक प्रतियोगिताओ में प्रथम स्थान पर आने के बावजूद प्रज्ञा रेंजर इस वर्ष अपनी विजय की हैट्रिक बनाने से रह गई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध यूपी कॉलेज वाराणसी की रेंजर टीम विजेता घोषित की गई।

जिसमें प्रमुख रुप से जयति जैन, सविता रावत, समीना, हुमैरा, आमना, दिव्यांशी श्रीवास्तव, खुशी मौर्या,अनुपमा, सुरेखा बिंद आदि का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। प्रादेशिक समागम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर ब्रह्मदेव, सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ केसी वर्मा रहे,जबकि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत रहे। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रेंजर लीडर जयति जैन एवं रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार को पूर्वांचल की ओवरऑल चैंपियनशिप की चमचमाती ट्राफी प्रदान किया तथा आयोजक प्राचार्य प्रोफेसर गीतांजलि मौर्य ने टीम लीडर सविता रावत को रेंजर ट्रॉफी सौंपी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ओवरऑल चैंपियन बनने एवं प्रज्ञा रेंजर की इस जीत पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर-रेंजर संयोजक प्रोफ़ेसर जगदेव, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज, जनपद स्काउट गाइड से जुड़े दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद यादव, ज्योत्सना बिंद तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। देर रात महाविद्यालय पहुंचने पर उपस्थित प्राध्यापको डा. विकास सिंह, डा. संतन कुमार, डा. अमित यादव , ड. निरंजन कुमार यादव, कार्यालय अधीक्षक राधेश्याम सिंह कुशवाहा एवं उपस्थित अभिभावकों ने टीम प्रभारी डॉ शिवकुमार, परिचारक राम कुशवाहा एवं विजेता छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया।

You cannot copy content of this page