आग से गेहूं की फसल जलकर राख

 आग से गेहूं की फसल जलकर राख

दुबिहां(गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कमसडी मौजे में मंगलवार को बच्चों द्वारा होरहा भुनते समय निकली चिंगारी से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी । लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। ग्रामीणों की मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। बताते है कि कमसडी के बखरीयाडीह बन्धे के पास दोपहर में कुछ चना का होरहा भूंज रहे थे। इसी बीच तेज हवा के कारण आग से निकली चिंगारी ने बगल के खेत में आग पकड लिया और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया । सुचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर खेत पर पहुंचे। आग बुझाने लगे। हवा तेज होने के कारण आग बढ़ती जा रही थी। देखते ही देखते धूं धू कर गेहूं की फसल जलने लगी। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया। तब तक दर्जनों किसानों की फसल जल कर राख हो गयी थी। नुकसान होने वाले किसानों में ,गोपाल राय,राजेश राय, मगरू राज भर ,सन्तोष राय, हरिकिशन गौड, बब्बन यादव,सन्तोष यादव,मान्धाता यादव,जनार्दन राज भर ,शैल कुमार, मिन्टू राय ,कमता राजभर सुजित राजभर का फसल जल गया। आग की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश मौर्या मौके पर पहुंच गये थे। ।

You cannot copy content of this page